Menu
Elvish Yadav firing incident

Elvish Yadav firing incident: गुरुग्राम में सितारों पर मंडराया खतरा – किसी पर चली गोलियां, तो किसी की गई जान

Team Hellofilmy 3 weeks ago 0 4

गुरुग्राम इन दिनों अपराध और गोलीबारी की घटनाओं के चलते सुर्खियों में है। मशहूर यूट्यूबर और Bigg Boss विनर एल्विश यादव के घर पर हुए Elvish Yadav firing incident ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। यह पहली बार नहीं है जब किसी नामचीन चेहरे को बदमाशों ने निशाना बनाया हो। इससे पहले भी कई बड़े सितारों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिनमें किसी पर गोलियां चलीं और किसी की मौके पर ही जान चली गई। सवाल यह है कि आखिर क्यों गुरुग्राम में लगातार सेलिब्रिटीज़ टारगेट हो रहे हैं और पुलिस व्यवस्था पर इतने बड़े सवाल उठ रहे हैं।

Elvish Yadav firing incident
Elvish Yadav firing incident: गुरुग्राम में सितारों पर मंडराया खतरा – किसी पर चली गोलियां, तो किसी की गई जान

Elvish Yadav firing incident: 25 से ज्यादा राउंड फायरिंग

गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तड़के सुबह फायरिंग कर दी। तीन बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर 25 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिनमें से कई राउंड घर की दीवारों और खिड़कियों से टकराए। यह Elvish Yadav firing incident उस समय हुआ जब एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि उनके माता-पिता और केयरटेकर अंदर थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ‘भाऊ गैंग’ ने ली है। एल्विश के पिता के अनुसार, परिवार को इस घटना से पहले किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी।

राहुल फाजिलपुरिया पर भी हमला

एल्विश यादव से पहले मशहूर गायक और रैपर राहुल फाजिलपुरिया भी गुरुग्राम में बदमाशों के निशाने पर आ चुके हैं। 14 जुलाई 2025 को सेक्टर-71 SPR रोड पर उनकी कार पर फायरिंग हुई थी। हालांकि गोलियां गाड़ी को छूने के बजाय पास के पोल से टकरा गईं और राहुल बाल-बाल बच गए। इस वारदात ने भी ठीक वैसे ही डर का माहौल पैदा कर दिया था जैसा अब Elvish Yadav firing incident के बाद देखने को मिल रहा है।

रोहित शोकीन की दिनदहाड़े हत्या

गुरुग्राम की सबसे बड़ी आपराधिक घटनाओं में से एक है रोहित शोकीन की हत्या। उन्हें राहुल फाजिलपुरिया का करीबी और फाइनेंसर माना जाता था। 4 अगस्त 2025 को सेक्टर-77 पाम हिल्स सोसायटी के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध 20–25 राउंड फायरिंग की। सिर, गर्दन, सीने और पेट में गोलियां लगने से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस व्यवस्था पर सवाल

कुछ ही हफ्तों में लगातार हुए हमलों—Elvish Yadav firing incident, राहुल फाजिलपुरिया पर हमला और रोहित शोकीन की हत्या—ने गुरुग्राम की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं और पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही, तो यह सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है।

आखिर क्यों टारगेट हो रहे सेलिब्रिटीज़?

विशेषज्ञ मानते हैं कि गुरुग्राम में बढ़ते गैंगवार और अपराधी नेटवर्क की वजह से सितारे आसान टारगेट बन रहे हैं। कई बार यह घटनाएं आपसी रंजिश का नतीजा होती हैं, तो कभी गैंग अपने नाम को चमकाने के लिए ऐसे हमले करता है। Elvish Yadav firing incident इसी ट्रेंड की ताज़ा कड़ी माना जा रहा है।

आगे क्या?

एल्विश यादव, राहुल फाजिलपुरिया और रोहित शोकीन से जुड़े मामले गुरुग्राम की शांति को हिला चुके हैं। लगातार बढ़ रही गोलीबारी और हमलों से साफ है कि अब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की सख्त जरूरत है। बड़ा सवाल यही है कि पुलिस कब इन मामलों का ठोस हल निकाल पाएगी और शहर को एक बार फिर सुरक्षित माहौल दे पाएगी।

गुरुग्राम में बढ़ते अपराध और सितारों पर हो रहे हमलों से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ते रहिए Hello Filmy पर।

देश-विदेश की ताज़ा और बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए विज़िट करें Hello Filmy News और जुड़े रहिए हर अहम जानकारी से।

Written By

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *